27.3 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

ओडिशा में पंद्रह वर्षीय हॉकी प्रशिक्षु के साथ ‘बलात्कार’ के मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Newsओडिशा में पंद्रह वर्षीय हॉकी प्रशिक्षु के साथ 'बलात्कार' के मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

जाजपुर, 22 जुलाई (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में 15 वर्षीय हॉकी प्रशिक्षु के साथ कथित बलात्कार के मामले में संलिप्तता के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को प्रकाश में आयी जब किशोरी ने जाजपुर टाउन पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी।

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि तीन जुलाई की शाम जब वह घर लौट रही थी तो उसके कोच और उसके दो साथियों ने उसका अपहरण कर लिया और एक लॉज में उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में कथित संलिप्तता को लेकर चार व्यक्तियों को तत्काल हिरासत में ले लिया।

जाजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशप्रताप श्रीमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने एक हॉकी कोच और दो पूर्व कोच को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक ने लड़की के साथ बलात्कार किया है और दो अन्य ने अपराध में उसकी मदद की है।’’

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गए अन्य व्यक्ति को रिहा कर दिया गया क्योंकि अपराध में उसकी संलिप्तता अब तक नहीं पायी गई है। उन्होंने कहा, ‘हम मामले की जांच जारी रखे हुए हैं।’

लड़की पिछले दो साल से जिला मुख्यालय स्थित जाजपुर हॉकी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही है।

शिकायत में कहा गया है कि तीन जुलाई की शाम को जब लड़की घर जा रही थी, तो उसके कोच और उसके दो साथियों ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उसे एक लॉज में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया।

See also  चीन ‘राक्षस’ है, उससे भी आतंकवाद के समान खतरा : अखिलेश

किशोरी ने दावा किया कि अपराध को अंजाम देने वालों ने कथित तौर पर उसे (किशोरी को) धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसकी हत्या कर देंगे।

शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 6 (बलात्कार) के तहत एक मामला दर्ज किया।

एसपी ने बताया कि सोमवार को लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जबकि आरोपियों के परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान जिला अदालत में दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles