किश्तवाड़/जम्मू, 22 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्रशासन ने कई आपराधिक मामलों में शामिल दो लोगों को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मंगलवार को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान गुरियां निवासी मोहम्मद रिजवान और हिमाचल प्रदेश निवासी राहुल सिंह चिब के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘सार्वजनिक व्यवस्था की रक्षा करने और बार-बार असामाजिक व्यवहार को रोकने के लिए एक कड़े कदम के तहत, किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार शर्मा ने चोरी और सेंधमारी के कई मामलों में शामिल दो व्यक्तियों के खिलाफ पीएसए के तहत हिरासत में लेने के आदेश जारी किए हैं।’
भाषा नोमान नरेश
नरेश