29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मंगलुरु में बंटवाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

Newsमंगलुरु में बंटवाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

मंगलुरु (कर्नाटक), 22 जुलाई (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने बीती रात्रि एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इसी के साथ इस मामले में अब तक हुई गिरफ्तारियों की संख्या ग्यारह तक पहुंच गयी है।

मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त कानून और व्यवस्था सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि पुलिस ने बीती रात्रि अम्मुंजे गांव के निवासी साहिथ उर्फ शाहिथ (24) को गिरफ्तार कर लिया जिसे मिलाकर इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘साहिथ को अब्दुल रहमान (32) की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि 27 मई को रहमान और उसके 29 वर्षीय साथी कलंदर शफी कुर्याल गांव के एरकोडी इलाके में बजरी उतार रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने कथित तौर पर उन पर तलवार से हमला कर दिया था।

इस हमले में रहमान की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि शफी गंभीर रूप से घायल हो गया था ।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार संदिग्ध को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है।

भाषा इन्दु

राजकुमार

राजकुमार

See also  "मंगलुरु के नावूर गांव में पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पति-पत्नी दोनों की मौत"

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles