नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर सरकार से स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की और इसे गंभीर चिंता का विषय बताया।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में सरकार की ‘चुप्पी’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘देरी से प्रतिक्रिया’ पर सवाल उठाया।
सिंह ने कहा, ‘हमने देखा कि इस्तीफ़े के काफ़ी समय बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। यह देरी दर्शाती है कि उपराष्ट्रपति को पुनर्विचार के लिए मनाने का कोई प्रयास नहीं किया गया।’
धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं।
सिंह ने कहा कि इतने उच्च संवैधानिक पद से अचानक हटना ‘कई अनुत्तरित प्रश्न’ उठाता है।
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि देश पारदर्शिता का हकदार है। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अचानक ऐसा कदम उठाने के पीछे क्या कारण था।’
सिंह ने रेलवे कुलियों के मामले पर भी एकजुटता दिखाई और कहा कि वह निजीकरण पर उनकी चिंताओं को उठाएंगे, जिससे उनकी आजीविका को खतरा है।
भाषा
नोमान प्रशांत
प्रशांत