श्रीनगर, 22 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि अमरनाथ यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं में पिछले तीन-चार वर्षों में लगातार सुधार किया गया है।
पहलगाम क्षेत्र में नुनवान आधार शिविर के दौरे पर सिन्हा ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि तीर्थयात्रियों से मिली जानकारी से पता चला है 96 प्रतिशत से अधिक श्रद्धालु संबंधित अधिकारियों और संगठनों द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं परसों (रविवार को) बालटाल में था। पिछले तीन-चार वर्षों में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और अन्य सुविधाएं साल-दर-साल बेहतर हुई हैं। जो लोग यह व्यवस्था कर रहे हैं, वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि तीर्थयात्री सुखद यादें लेकर जाएं। हर जगह उत्सव का माहौल है।’’
अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या पर संतोष व्यक्त करते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शेष दिनों में और भी तीर्थयात्री आएंगे।
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने कहा था कि इस साल अमरनाथ यात्रा की सफलता से कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब तक लगभग 3.45 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं और हमें उम्मीद है कि और लोग आएंगे।’’
भाषा सुभाष प्रशांत
प्रशांत