25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली में हाशिम बाबा गिरोह का शार्पशूटर गिरफ्तार, अमेरिका निर्मित पिस्तौल बरामद

Newsदिल्ली में हाशिम बाबा गिरोह का शार्पशूटर गिरफ्तार, अमेरिका निर्मित पिस्तौल बरामद

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) हाशिम बाबा गिरोह के एक शार्पशूटर को जेल से रिहा होने के कुछ महीने बाद हथियार तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ मकोका सहित 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नदीम उर्फ कालिया (41) के रूप में हुई है और उसे 20 जुलाई को मध्य दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से अमेरिका निर्मित एक पिस्तौल बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि नदीम आदतन अपराधी है और छेनू, नासिर और हाशिम बाबा गिरोह सहित कई आपराधिक गिरोहों से जुड़ा है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘नदीम के खिलाफ 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका), हत्या, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। वह जाफराबाद थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है।’

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रविवार रात गली तख्त वाली इलाके में जाल बिछाया। जैसे ही टीम वहां पहुंची नदीम ने पिस्तौल निकालकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू में कर लिया।

डीसीपी ने बताया, ‘उसके पास से एक अमेरिका निर्मित पिस्तौल, चार कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई। वह पिस्तौल का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका।’

उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

See also  दिल्ली के छात्रों में मोटापा सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूलों में पांच गुना अधिक: अध्ययन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles