26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एअर इंडिया के विमान की सहायक ऊर्जा इकाई में आग लगी

Newsदिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एअर इंडिया के विमान की सहायक ऊर्जा इकाई में आग लगी

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) एअर इंडिया के हांगकांग से आए विमान के मंगलवार दोपहर को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसकी सहायक ऊर्जा इकाई (एपीयू) में आग लग गई। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या एआई 315 के उतरने और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद विमान के एपीयू में आग लग गई और यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे और सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार एपीयू स्वत: बंद हो गया।

प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है, जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा, ‘विमान को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है।’

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप

See also  नैतिक साहस और ईमानदारी है तो शपथपत्र जारी करे निर्वाचन आयोग: गहलोत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles