26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

आईआरएफसी का जून तिमाही का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये पर

Newsआईआरएफसी का जून तिमाही का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये रहा है।

रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,577 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

आईआरएफसी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में उसकी कुल आय एक साल पहले के 6,766 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान मिनी रत्न कंपनी का कुल खर्च मामूली रूप से घटकर 5,173 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,189 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 1.53 प्रतिशत हो गया, जो पिछले तीन साल का सबसे बेहतर स्तर है।

आईआरएफसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज कुमार दुबे ने कहा, ‘‘इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन आईआरएफसी की वित्तीय रणनीति की मजबूती और भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यह क्षेत्र अभूतपूर्व परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है, हम वित्तीय नवाचार को बढ़ावा देने और परिचालन उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles