24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ममता ने धनखड़ के इस्तीफे पर कहा: उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है

Newsममता ने धनखड़ के इस्तीफे पर कहा: उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है

कोलकाता, 22 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा देने पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं। हालांकि, बनर्जी ने साथ ही यह भी कहा कि उनका मानना है कि धनखड़ का स्वास्थ्य ‘बिल्कुल ठीक’ है।

बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक अस्पष्ट टिप्पणी में संकेत दिया कि इस घटनाक्रम में जो दिख रहा है, उससे कहीं ज़्यादा कुछ हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजनीतिक दल यह तय नहीं कर सकते कि धनखड़ ने इस्तीफ़ा क्यों दिया। इस मुद्दे पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं। वह एक स्वस्थ व्यक्ति हैं। मुझे लगता है कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।’’

बनर्जी की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ के कदम पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच आयी है। विपक्ष के कई लोगों ने दावा किया है कि यह कदम ‘पूरी तरह अप्रत्याशित’ है और संभवतः ‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने’ के आधिकारिक रुख से परे कारकों से प्रेरित है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सोमवार शाम को भेजे गए अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने कहा कि वह ‘‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने’’ के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

See also  भांबरी-गैलोवे की जोड़ी जीती, बोलीपल्ली-बैरिएंटोस की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles