चंडीगढ़, 22 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों की यहां समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा इतने बड़े पैमाने पर सीईटी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को परीक्षा से पहले तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए हैं।
यह परीक्षा सरकारी विभागों में ग्रुप-सी पदों के लिए आयोजित की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे ’26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के दिन अनावश्यक यात्रा से बचें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू और निर्बाध बनी रहे, जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी मुक्त आवागमन की सुविधा मिल सके।’
राज्य में कुल 834 केंद्रों पर आयोजित होने वाली सीईटी में बैठने के लिये लगभग 13.48 लाख उम्मीदवार पात्र हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यदि आवश्यक हुआ तो पुलिस प्रबंधन कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट को निलंबित कर सकता है।
सैनी ने प्रश्नपत्रों के भंडारण से लेकर केंद्रों पर उनके पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केंद्रों के आसपास किसी भी असामाजिक तत्व की उपस्थिति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि परीक्षा के दिनों में पर्याप्त सार्वजनिक बसें उपलब्ध हों। उन्होंने 100 किलोमीटर या उससे अधिक दूर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
सैनी ने यह भी निर्देश दिया कि महिला अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जानी चाहिए।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि परीक्षा की व्यवस्था दुरुस्त है और किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को परीक्षा के किसी भी दिन छुट्टी पर रहने की अनुमति नहीं है।
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दोनों दिन केंद्रों के पास स्थित सभी कोचिंग सेंटर और फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहें।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि परीक्षा के दिन निजी स्कूलों के किसी भी व्यक्ति को स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप