23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने ‘बीआरआई’ परियोजना के तेजी से क्रियान्वयन का आग्रह किया

Newsनेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने ‘बीआरआई’ परियोजना के तेजी से क्रियान्वयन का आग्रह किया

काठमांडू, 22 जुलाई (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मंगलवार को यहां चीन के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के साथ बैठक के दौरान चीन की ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) के तहत परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री सचिवालय ने बताया कि चीन अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी (सीआईडीसीए) के अध्यक्ष चेन शियाओदोंग ने प्रधानमंत्री ओली से बलुवाटर स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

नेपाल में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे चेन ने ओली के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और नेपाल व चीन के बीच पिछले उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के दौरान हस्ताक्षरित बुनियादी ढांचे और विकास समझौतों के कार्यान्वयन में तेजी लाने पर चर्चा की।

बैठक के दौरान ओली ने ‘वन चाइना पॉलिसी’ के प्रति नेपाल की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई और रसुवागढ़ी सीमा बिंदु पर हाल ही में अचानक आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता के लिए बीजिंग का आभार व्यक्त किया।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles