28.9 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

निर्वाचन आयोग जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा

Newsनिर्वाचन आयोग जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करेगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह संकेत दिया।

अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को धनखड़ के इस्तीफे की आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के साथ ही उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।

संविधान में कहा गया है कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए संविधान के अनुसार चुनाव ‘‘जल्द से जल्द’’ कराना होगा।

संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, अगले उपराष्ट्रपति को पूरे पांच वर्ष का कार्यकाल मिलेगा।

लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं।

अधिसूचना जारी होने के दिन से लेकर ‘निर्वाचन मंडल को मतदान के लिए बुलाने’ और मतदान की प्रक्रिया को पूरा करने तक के लिए 30 दिन की अवधि निर्धारित होती है।

कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति के रूप में तब तक निर्वाचित नहीं हो सकता, जब तक कि वह भारत का नागरिक न हो, 35 वर्ष की आयु पूरी न कर चुका हो और राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के योग्य न हो।

कोई व्यक्ति जो भारत सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी अधीनस्थ स्थानीय प्राधिकरण के अधीन किसी लाभ के पद पर हो, वह भी उपराष्ट्रपति के पद के लिए पात्र नहीं है।

भाषा आशीष पारुल

पारुल

See also  भाजपा की कथनी और करनी में अंतर से युवाओं में आक्रोश: अशोक गहलोत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles