24.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“बिहार को नई ट्रेन क्यों नहीं? जदयू सांसद का सवाल, रेल मंत्री ने गिनाईं 5 अमृत भारत ट्रेनें”

Fast News"बिहार को नई ट्रेन क्यों नहीं? जदयू सांसद का सवाल, रेल मंत्री ने गिनाईं 5 अमृत भारत ट्रेनें"

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने बुधवार को लोकसभा में दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में बिहार को एक भी नई ट्रेन नहीं मिली, जबकि केंद्र में राजग की सरकार लाने में इस प्रदेश की बड़ी भूमिका है।

इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के लिए पांच नई ‘अमृत भारत’ रेलगाड़ियां चलाई हैं।

बिहार के बांका से लोकसभा सदस्य यादव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा, ‘‘राजग (केंद्र में) सरकार लाने में बिहार की बड़ी भूमिका है। माननीय रेल मंत्री जी बताएंगे कि क्या उन्होंने पिछले 11 साल में पटना से दिल्ली और पटना से बेंगलुरू के बीच कोई ट्रेन शुरू की है? इतनी लंबी प्रतीक्षा सूची होने के बावजूद रेल मंत्री जी द्वारा बिहार में कोई नई ट्रेन नहीं दी गई।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या रेल मंत्री इन स्थानों के लिए नई रेलगाड़ी चलाना चाहते हैं?

इसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा, ‘‘माननीय सांसद ध्यान दें कि पांच अमृत भारत ट्रेन शुरू की गईं हैं…इस ओर प्रधानमंत्री जी का विशेष ध्यान है। अमृत भारत एक ऐसी ट्रेन है जो गरीब से गरीब वर्ग को भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराती है।’’

वैष्णव ने कहा कि बिहार में 11 वर्ष पहले सिर्फ 1132 करोड़ रुपये का आवंटन रेल परियोजनाओं के लिए होता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए रेलवे के बजट को बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपये किया है।

See also  लोकसभा में जैसे संविधान मुद्दा था, उसी तरह बिहार चुनाव में एसआईआर हो सकता है मुद्दा: भट्टाचार्य

उन्होंने कहा कि बिहार में कई पुरानी रेल परियोजनाओं को भी पूरा किया गया है।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles