31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली में महिलाओं को सम्मोहन के जरिये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Newsदिल्ली में महिलाओं को सम्मोहन के जरिये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली के रनहोला इलाके में महिलाओं को कथित तौर पर सम्मोहन के जरिये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

आरोपियों की पहचान लक्ष्मण (50), उसकी पत्नी और बहू के रूप में हुई है। वे बाजारों में सोने के आभूषण पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि “दोनों महिलाओं में से एक आरोपी दोस्ताना बातचीत में उलझाकर कपड़े में लिपटी नकदी जैसी दिखने वाली चीज दिखाती थी, ताकि छिपे खजाने का भ्रम पैदा हो।’

इसी दौरान गिरोह के सदस्य महिला के आभूषण चुरा लेते और फरार हो जाते। बाद में ये आभूषण बेच दिए जाते थे।

विकास नगर की नाला रोड स्थित साई बाबा मंदिर के पास पुलिस ने 21 जुलाई को आरोपियों को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त देखा। आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें दबोच लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ में आरोपियों ने 17 जुलाई को एक महिला को ठगने की बात स्वीकार की है और रनहोला थाने में 18 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था।’

फिलहाल चोरी का सामान बरामद करने और खरीदारों की पहचान की जा रही है।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

See also  Xtep's First Elite Runner Program Nears Application Deadline: Professional Running Gear to Power PB Breakthroughs

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles