नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वेदांता लिमिटेड ने नीलामी प्रक्रिया के जरिये कर्नाटक में एक लौह अयस्क खदान हासिल की है।
वेदांता लिमिटेड ने बुधवार को बीएसई को दी गई सूचना में बताया कि कंपनी जंथाकल लौह अयस्क खदान के लिए आयोजित नीलामी में प्रमुख बोलीदाता बनकर उभरी।
कर्नाटक के खान एवं भूविज्ञान विभाग ने उक्त ब्लॉक के संबंध में खनन लाइसेंस प्रदान करने को पिछले साल नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं।
कंपनी ने लौह अयस्क ब्लॉक के खनन लाइसेंस हासिल करने को नीलामी में हिस्सा लिया।
यह खदान अन्वेषण के जी3 या प्रारंभिक स्तर पर है। इस ब्लॉक का कुल क्षेत्रफल 71.16 हेक्टेयर है।
वेदांता ने कहा, ‘‘ कर्नाटक सरकार इस खदान का खनन लाइसेंस तभी देगी, जब कुछ शर्तें पूरी हो जाएंगी। इनमें जरूरी बैंक गारंटी का भुगतान करना, निविदा के सभी नियम एवं शर्तें मानना, अलग-अलग सरकारी विभागों से सभी आवश्यक मंजूरी/अनुमति लेना और इस मामले से जुड़े सभी जरूरी समझौते/काम पूरे करना शामिल होगा।’’
वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है।
भाषा निहारिका अजय
अजय