पंढरपुर, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि उनके जन्मदिन पर विपक्षी नेताओं की ओर से मिली शुभकामनाओं की कोई राजनीतिक व्याख्या नहीं की जानी चाहिए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा फडणवीस की प्रशंसा वाले संदेशों से संबंधित एक ‘कॉफी टेबल बुक’ मंगलवार को जारी की गई।
पंढरपुर में विठ्ठल मंदिर में दर्शन के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं। जन्मदिन या किसी भी शुभ मौके पर दी जाने वाली शुभकामनाओं को राजनीतिक रंग देना बहुत गलत है। वरना ऐसा लगेगा कि हम राज्य की संस्कृति की गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने मेरे जन्मदिन पर एक किताब प्रकाशित की। इन दोनों नेताओं (पवार और ठाकरे) से इस बारे में टिप्पणी मांगी गई और उन्होंने मेरे बारे में अच्छी बातें कहीं और मुझे शुभकामनाएं दीं। मैं उनका आभारी हूं। इसे राजनीतिक रंग देना संकीर्ण मानसिकता होगी।’’
मराठी और हिंदी के इस्तेमाल से संबंधित विवाद पर राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल को राजनीति में घसीटना गलत होगा।
उन्होंने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग पर भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
कोकाटे के उस वीडियो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जिसमें उन्हें विधान परिषद में अपने मोबाइल फोन पर कथित तौर पर ‘रमी’ (ताश के पत्तों का खेल) खेलते हुए देखा गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यहां प्रार्थना करने आया हूं।’’
फडणवीस ने कहा कि वह स्थानीय लोगों के साथ पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, जिसका उद्देश्य सड़कों को चौड़ा करके, दुकानों को स्थानांतरित करके और भक्तों के लिए सुविधाओं में सुधार करके विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर के आसपास के क्षेत्र का पुनरुद्धार करना है।
भाषा
देवेंद्र प्रशांत
प्रशांत