26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा हुजूम

Newsकेरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा हुजूम

अलप्पुझा (केरल), 23 जुलाई (भाषा) केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को उनके आवास और माकपा जिला समिति कार्यालय में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

अच्युतानंदन का 21 जुलाई को 101 वर्ष की आयु में तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया था।

छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे – कई लोगों के हाथों में फूल थे, तो कुछ की आंखों में आंसू थे।

इनमें न केवल कम्युनिस्ट पार्टी के पुराने समर्थक थे, बल्कि अन्य राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग भी थे।

अच्युतानंदन के आवास और जिला समिति कार्यालय के बाहर माहौल भावुक था, जहां कई शोक संतप्त लोग – खासकर उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता – उनकी प्रशंसा में नारे लगा रहे थे। वहीं अन्य लोग ‘कॉमरेड वी.एस.’ कहे जाने वाले अच्युतानंदन को विदाई देने के लिए मौन अवस्था में खड़े थे।

मंगलवार दोपहर तिरुवनंतपुरम से शुरू हुई उनकी अंतिम यात्रा 22 घंटे के बाद उनके घर पहुंची। बारिश और देर रात होने के बावजूद, रास्ते में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

See also  हरियाणा के अंबाला में 23 मरीजों वाले फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles