चेन्नई, 23 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन अस्पताल से अपना आधिकारिक कामकाज किया।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल के कमरे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जनसंपर्क कार्यक्रम ‘उंगलुदन स्टालिन’ (स्टालिन आपके साथ) के लिए शिविरों के संचालन की समीक्षा की। इस अवसर पर कन्याकुमारी के जिलाधिकारी आर. अलगु मीणा, कांचीपुरम की जिलाधिकारी कलैसेल्वी मोहन और कोयंबटूर के जिलाधिकारी पवनकुमार जी गिरियप्पनवर मौजूद रहे।
इस समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने शिविरों में लोगों से प्राप्त आवेदनों पर अधिकारियों को उचित एवं त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
स्टालिन ने बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ इस बात की समीक्षा की कि क्या उंगलुदन स्टालिन के लिए शिविर योजना के अनुसार आयोजित किए जा रहे हैं, 22 जुलाई तक जनता से कितनी याचिकाएं प्राप्त हुईं, तथा याचिकाओं के समाधान के लिए क्या कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैंने मुख्य सचिव (एन मुरुगनंदम) को सभी विवरण एकत्र करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई देरी न हो।’’
स्टालिन को 21 जुलाई को सुबह की सैर के दौरान हुई ‘हल्के चक्कर’ की शिकायत के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें तीन दिन आराम करने की सलाह दी है।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत