कोलकाता, 23 जुलाई (भाषा) कोलकाता पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए अंतरराज्यीय ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया और धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन जब्त कर लिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दक्षिण कोलकाता के तारातला रोड पर एक वाहन को रोका और दक्षिण 24 परगना के संतोषपुर के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘वाहन में एक बैग मिला जिसमें कई एटीएम कार्ड थे। उनसे पूछताछ के बाद, पुलिस ने हावड़ा में छापेमारी की और शिबपुर के एक शॉपिंग मॉल के सामने से तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया।’’
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की पहचान एसके शाहिद कादरी, एसके अलीमुद्दीन और एसके फिरोज के रूप में हुई हैं। ये तीनों आरोपी ओडिशा के भद्रक जिला निवासी हैं।
अधिकारी ने बताया कि तारातला से गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान साहिनुर रहमान फकीर, शेख राहुल, शेख असफाक और आशिक मिस्त्री के रूप में हुई है, जो सभी रवींद्रनगर थाने के अंतर्गत संतोषपुर इलाके के निवासी हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘वे कथित तौर पर हावड़ा के गोलाबारी इलाके में एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां छापा मारा गया। होटल के कमरे से धोखाधड़ी वाली अतिरिक्त सामग्री बरामद की गई।’’
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गिरोह ने घोटाले की रकम प्राप्त करने के लिए बैंक खाते भाड़े पर लिए और एटीएम कार्ड का उपयोग करके पैसे निकाले।
स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरोह की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन