28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बिहार में आपराधिक घटनाओं में हालिया वृद्धि के पीछे विपक्ष की साजिश: गिरिराज सिंह

Newsबिहार में आपराधिक घटनाओं में हालिया वृद्धि के पीछे विपक्ष की साजिश: गिरिराज सिंह

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में आपराधिक घटनाओं में हालिया वृद्धि के पीछे ‘‘विपक्ष की साजिश’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने कभी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया और राज्य में अपराधियों को पकड़ने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है।

उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ के साथ एक साक्षात्कार में राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विपक्षी दलों द्वारा विरोध किए जाने की आलोचना की तथा उन पर इस कवायद के खिलाफ बिहार विधानसभा और संसद में ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया।

सिंह ने कहा कि एसआईआर की कवायद के जरिये मतदाता सूची से ‘‘फर्जी मतदाताओं’’ और ‘‘घुसपैठियों’’ के नाम हटाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जहां तक बिहार में अपराध से जुड़े आरोपों का सवाल है, पिछले तीन-चार महीनों में इसमें तेजी आई है।

सिंह ने कहा, ‘‘मेरा आरोप है कि इसमें विपक्ष की भी साजिश है क्योंकि जो लोग पकड़े जा रहे हैं, वे या तो किसी खास जाति या किसी खास समुदाय से हैं, चाहे वह खेमका हत्याकांड हो या पारस अस्पताल की घटना।’’

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा सांसद ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना सरकार का कर्तव्य है और अपराधियों को संरक्षण देना ‘‘पाप’’ है, जो राज्य में ‘‘राजद (राष्ट्रीय जनता दल) शासन के दौरान हुआ।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लालू प्रसाद के शासनकाल में अपराधियों से सौदेबाजी मुख्यमंत्री आवास में होती थी।’’

सिंह ने कहा, ‘‘एनडीए (राजग) ने कभी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया। अपराधियों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है।’’

See also  भारी बारिश, तेज आंधी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की ‘कैनोपी’ का हिस्सा गिरा

बिहार में एसआईआर की कवायद के संबंध में विपक्षी दलों के आरोपों पर सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात से पीड़ा हो रही है कि मतदाता सूची से ‘‘फर्जी’’ मतदाताओं और घुसपैठियों के नाम हटाए जा रहे हैं।

उन्होंने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम हटाए जा रहे हैं। जो लोग बाहर चले गए हैं, उनके नाम भी हटाए जा रहे हैं। अगर कोई विदेशी, रोहिंग्या, बांग्लादेशी या घुसपैठिया है, तो ऐसे लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं।’’

सिंह ने कहा कि चुनाव में केवल भारतीय नागरिक ही मतदान करेंगे। उन्होंने एसआईआर की कवायद पर हंगामा खड़ा करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में बिहार विधानसभा में (विपक्ष की) अराजकता और गुंडागर्दी देखने को मिली। विपक्षी दल संसद भवन परिसर में भी प्रदर्शन कर रहे हैं और संवैधानिक व्यवस्था पर आरोप लगा रहे हैं। यह ठीक नहीं है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो ईवीएम और निर्वाचन आयोग ठीक रहता है, लेकिन जब हारती है तो सवाल उठाए जाते हैं। यही चल रहा है।’’

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने अपने कार्यकाल में बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार से पहले संप्रग के शासनकाल में कोई काम नहीं हुआ। इसलिए वे (विपक्ष) कहते हैं कि उनके वोट चुराये जा रहे हैं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव सिर्फ़ परिवारवाद की राजनीति करते हैं।’’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि सभी को ऐसा करने का अधिकार है, लेकिन कुमार ने अपने परिवार के किसी सदस्य को राजनीति में आने की अब तक अनुमति नहीं दी है।

See also  KIIT Powers India's Best-Ever Show at World University Games with Historic Medal Haul

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार का चरित्र लालू जी जैसा नहीं है। लेकिन अगर वह (नीतीश के बेटे राजनीति में) आते हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’’

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles