बंगाईगांव (असम), 24 जुलाई (भाषा) असम सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों को एक कनिष्ठ कर्मचारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की एक महिला सहायक अभियंता मंगलवार को अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं। मूलरूप से गुवाहाटी की निवासी महिला अभियंता बंगाईगांव में कार्यरत थीं।
पुलिस ने बताया कि अभियंता ने एक सुसाइड नोट में कथित रूप से दो अधिकारियों का नाम लिखा था और दावा किया कि कार्यस्थल पर उन पर अत्यधिक दबाव था।
बंगाईगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने सुसाइड नोट में नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पीडब्ल्यूडी का कार्यकारी अभियंता है और दूसरा उप-मंडल अधिकारी है।’’
उन्होंने बताया कि दोनों का इस महीने की शुरुआत में जिले से बाहर तबादला कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यकारी अभियंता को पदोन्नत कर नलबाड़ी जिले में और उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) का कामरूप जिले में तबादला कर दिया गया था।
मीणा ने कहा, ‘‘दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हमें उनसे पूछताछ करने और जांच करने की अनुमति मिल गई है।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस उन आरोपों की पुष्टि कर रही है जिनका जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, ‘‘अभियंता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि दोनों अधिकारियों ने बंगाईगांव में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर उस पर दबाव बनाया था। उसने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने एक ठेकेदार द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर जमा किए गए बिलों को मंजूर करने के लिए उस पर दबाव डाला था।’’
भाषा खारी शोभना
शोभना