कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के कदमतला इलाके में एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे अंदुल रोड पर हुआ जिसमें राज लश्कर और इरफान मोल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल शील्तु मोल्लाह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शील्तु मोल्लाह अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाजरत है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा राखी शोभना
शोभना