27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मुख्यमंत्री स्टालिन की धमनियां बाधित नहीं है, वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं : दुरईमुरुगन

Newsमुख्यमंत्री स्टालिन की धमनियां बाधित नहीं है, वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं : दुरईमुरुगन

चेन्नई, 24 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की एंजियोग्राम प्रक्रिया हुई और उनके रक्त धमनियों में कोई रुकावट नहीं पाई गई। यह जानकारी सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री दुरईमुरुगन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्टालिन उपचार के लिये यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मुख्यमंत्री की हालत ठीक है और वह दो दिन में अपनी दिनचर्या फिर से शुरू करेंगे।

दुरईमुरुगन ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री की हालत ठीक है और चिकित्सकों को जांच के दौरान स्टालिन की धमनियों में छोटी सी रुकावट भी नहीं मिली।

द्रमुक नेता ने कहा, ‘‘वह ठीक हैं।’’ उन्होंने कहा कि अस्पताल से छुट्टी का समय चिकित्सकों द्वारा तय किया जाएगा।

अपोलो अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार है और वह दो दिन में अपनी दिनचर्या फिर से शुरू करेंगे।

बुलेटिन के मुताबिक कई नैदानिक परीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि केवल हृदय की धड़कन में कुछ बदलाव आने की वजह से उन्हें चक्कर आया।

विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार, मुख्यमंत्री की बृहस्पतिवार को एंजियोग्राम प्रक्रिया की गई और रिपोर्ट सामान्य आई।

मुख्यमंत्री को 21 जुलाई को सुबह चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

See also  Divine Blessings in Silver: MMTC-PAMP Launches 99.99%+ Silver Char Dham 20gm Coin Series Honouring India's Spiritual Compass

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles