27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

मेकमाईट्रिप ने पेश किया नया बुकिंग मंच, विदेशी अनुभव को आसान बनाने पर केंद्रित

Newsमेकमाईट्रिप ने पेश किया नया बुकिंग मंच, विदेशी अनुभव को आसान बनाने पर केंद्रित

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने बृहस्पतिवार को वैश्विक अनुभव खंड में कदम रखने की घोषणा की। इसके लिए कंपनी ने सैर-सपाटे एवं आकर्षक स्थलों की बुकिंग का एक नया मंच भी पेश किया।

इस बुकिंग मंच के जरिये 130 देशों के 1,100 शहरों में दो लाख से अधिक बुकिंग योग्य गतिविधियों तक पहुंच हासिल की जा सकती है।

मेकमाईट्रिप ने बयान में कहा कि यह मंच भारतीय यात्रियों को वैश्विक अनुभवों की तलाश और उनकी बुकिंग की सुविधा देता है। इनमें शहर के भीतर भ्रमण, सांस्कृतिक गतिविधियों से लेकर थीम पार्क और रोमांचक खेल तक शामिल हैं।

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, ‘‘जब भारतीय पर्यटक विदेश यात्रा पर जाते हैं तो उनके खर्च का बड़ा हिस्सा वहां के अनुभवों से जुड़ा होता है। हालांकि, इन अनुभवों की तलाश और उनकी बुकिंग करना किसी भी विदेश यात्रा के सबसे मुश्किल पहलुओं में से एक है।’’

मागो ने कहा, ‘‘ऐसे में हमारी कोशिश है कि विमान यात्रा, होटल और परिवहन बुकिंग की तरह खोज और बुकिंग अनुभव को भी सरल, सुविधाजनक और व्यक्तिगत बनाया जा सके।’’

मेकमाईट्रिप के मुताबिक, नया बुकिंग मंच विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों की उस बड़ी समस्या से निजात दिलाने की एक कोशिश है जब उन्हें अलग तरह के अनुभव लेने को लेकर बिखरी हुई जानकारी, विदेशी मुद्रा मूल्य निर्धारण और अव्यवस्थित नियोजन ‘उपकरणों’ से जूझना पड़ता है।

कंपनी ने कहा कि इस नए मंच के लिए प्रमुख वैश्विक अनुभव प्रदाताओं के साथ साझेदारी की गई है। इसके जरिये ग्राहक भारतीय रुपये में अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles