28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मोदी सरकार ने कर्नाटक मॉडल की सफलता को स्वीकार किया: कांग्रेस

Newsमोदी सरकार ने कर्नाटक मॉडल की सफलता को स्वीकार किया: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने संसद में सरकार द्वारा दिए गए एक सवाल के जवाब का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार ने ‘कर्नाटक मॉडल’ की अद्वितीय सफलता को स्वीकार किया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 21 जुलाई को लोकसभा में जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव और दिनेश चंद्र यादव द्वारा पूछे गए प्रश्न और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के उत्तर की एक प्रति ‘एक्स’ पर साझा की।

उन्होंने कहा, ‘‘21 जुलाई, 2025 को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में, मोदी सरकार ने कर्नाटक मॉडल की अद्वितीय सफलता को स्वीकार किया। कर्नाटक का प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) देश में सबसे अधिक है। 2,04,605 रुपये के साथ कर्नाटक का एनएसडीपी, 1,14,710 रुपये की शुद्ध राष्ट्रीय आय से 78 प्रतिशत अधिक था।’’

रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले निवेश और सामाजिक कल्याण के संयोजन का बीड़ा उठाया है और अब यह वह मॉडल है जिसका देश को अनुसरण करना चाहिए।

भाषा हक हक माधव

माधव

See also  "अमनदीप द्राल चेक लेडीज ओपन में संयुक्त 46वें स्थान पर रहीं, दीक्षा और त्वेसा ने भी किया समान प्रदर्शन"

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles