27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

रूस विमान दुर्घटना : यात्रियों के जीवित होने का नहीं मिला कोई संकेत

Newsरूस विमान दुर्घटना : यात्रियों के जीवित होने का नहीं मिला कोई संकेत

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 24 जुलाई (भाषा) रूस के फार ईस्ट क्षेत्र में 49 लोगों को लेकर रवाना हुए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार किसी व्यक्ति के जीवित होने के बारे में कोई संकेत नहीं है। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

एंटोनोव एएन-24 टर्बोप्रॉप विमान पूर्वी साइबेरिया के तिंडा हवाई अड्डे पर उतरने का दूसरा प्रयास करते समय एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

चीनी सीमा के निकट अमूर क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि विमान में 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा केंद्र के हवाले से बताया कि घटनास्थल के हवाई निरीक्षण के दौरान कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं मिला।

गवर्नर ने कहा, ‘तिंडा हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार टक्कर के बाद, विमान में आग लग गई और उस क्षेत्र के ऊपर उड़ान भर रहे एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर के चालक दल ने किसी के भी जीवित बचे होने की सूचना नहीं दी।’

क्षेत्रीय अंगारा एयरलाइंस का 50 साल पुराना विमान खाबरोवस्क-तिंडा-ब्लागोवेशेंस्क मार्ग पर उड़ान भर रहा था।

रेडियो बीएफएम ने कुछ विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि खराब मौसम के दौरान ‘मानवीय चूक’ दुर्घटना का संभावित कारण है। दूसरी ओर इंजन की समस्या को भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।

इस बीच, प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने दुर्घटना की उच्च-स्तरीय जांच और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

See also  Solidus Techno Power Strengthens Long-Term O&M Capabilities Through Strategic Partnership with Sol-Bright

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles