23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

फिजिक्सवाला समेत सात कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली

Newsफिजिक्सवाला समेत सात कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी समेत सात कंपनियों को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को जारी एक ‘अपडेट’ में कहा कि इन सात कंपनियों को आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए नियामकीय टिप्पणियां दी गई हैं।

सेबी के नियमों के मुताबिक, टिप्पणियां मिलने का मतलब है कि नियामक ने कंपनी के आईपीओ संबंधी मसौदा दस्तावेज को स्वीकृति दे दी है।

आईपीओ की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी के अलावा विनिर इंजीनियरिंग, प्रणव कंस्ट्रक्शन्स, फुजियामा पावर सिस्टम्स, एसआईएस कैश सर्विसेज और एनलॉन हेल्थकेयर भी शामिल हैं।

इन कंपनियों ने इस साल जनवरी और अप्रैल के बीच अपने मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे। उन्हें 14-18 जुलाई के दौरान सेबी से सकारात्मक टिप्पणियां मिलीं।

इस बीच, गॉडियम आईवीएफ और वूमेन हेल्थ ने अपने मसौदा दस्तावेज वापस ले लिए हैं। इन कंपनियों ने जनवरी में अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

भाषा प्रेम प्रेम निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles