भुवनेश्वर, 24 जुलाई (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के एक कार्यकारी अभियंता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को की गई छापेमारी में अभियंता के नाम पर तीन बहुमंजिला इमारतें, एक फार्महाउस और तीन महंगे भूखंड का पता चला। इसके अलावा उनके पास 460 ग्राम सोना और 80 लाख रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि मिली।
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से हिरण के सींग रखने को लेकर भी कार्यकारी अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले में जांच की जा रही है।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश