27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली में इस साल अबतक 118 दिन संतोषजनक या मध्यम वायु गुणवत्ता वाले रहे : पर्यावरण मंत्री

Newsदिल्ली में इस साल अबतक 118 दिन संतोषजनक या मध्यम वायु गुणवत्ता वाले रहे : पर्यावरण मंत्री

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष अब तक 118 दिन संतोषजनक या मध्यम वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है। उन्होंने इस सुधार का श्रेय प्रदूषण पर अंकुश लगाने के सरकार के निरंतर प्रयासों को दिया।

सिरसा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिल्ली सरकार के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आम आदमी पार्टी (आप) सरकार सत्ता में आई थी, तब 2016 में 110 दिन ऐसे थे जब वायु गुणवत्ता संतोषजनक थी। हमारे सत्ता में रहने के पांच महीनों के दौरान, दिल्ली में 118 ऐसे दिन दर्ज किए गए हैं। वह बहानेबाजी वाली सरकार थी। हम लोगों के लिए काम करते हैं।’’

मंत्री ने बताया कि उन्हें कृत्रिम बारिश कराने के लिए परीक्षणों की भी अनुमति मिल गई है और वे सितंबर में इसे क्रियान्वित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ज़रूरत पड़ी, तो हम नवंबर-दिसंबर में भी कृत्रिम बारिश कराएंगे, जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

See also  Young Jazz Pianist Joins 'As It Is' for a Soulful Evening at The Brewery

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles