24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

विमानन कंपनियों को इस साल 20 जुलाई तक बम होने की 69 झूठी धमकियां मिलीं: सरकार

Newsविमानन कंपनियों को इस साल 20 जुलाई तक बम होने की 69 झूठी धमकियां मिलीं: सरकार

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस साल 20 जुलाई तक विमानन कंपनियों को विमानों में बम रखे जाने की 69 झूठी धमकियां मिली हैं।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 से 20 जुलाई, 2025 तक एयरलाइन्स को बम रखे होने की कुल 881 फर्जी धमकियां मिली हैं।

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि बीसीएएस ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, सीआईएसएफ और हितधारकों के साथ समन्वय में ऐसे खतरों से निपटने के लिए मजबूत प्रोटोकॉल अनिवार्य रूप से लागू किए हैं, जिससे उड़ान संचालन पर न्यूनतम प्रभाव पड़ता है।

उत्तर में बताया गया कि इस साल 20 जुलाई तक एयरलाइन्स को विमानों को बम से उड़ाने की कुल 69 झूठी धमकियां मिलीं और 2024 में यह संख्या 728 थी।

उत्तर में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2023 और 2022 में यह संख्या क्रमशः 71 और 13 थी।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles