28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

हरियाणा पुलिस ने सीईटी के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की

Newsहरियाणा पुलिस ने सीईटी के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की

चंडीगढ़, 24 जुलाई (भाषा) हरियाणा पुलिस ने शनिवार और रविवार को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य भर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सीईटी के सुगम संचालन के लिए सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

परीक्षा के दिन, सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 (उपद्रव या आशंका वाले खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।

इसमें कहा गया है कि सभी जिला पुलिस प्रमुख संबंधित उपायुक्तों के साथ परीक्षा से एक दिन पहले केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और परीक्षा के दिन व्यक्तिगत रूप से गश्त करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भर्ती परीक्षा बिना किसी व्यवधान के आयोजित की जाए।

राज्य सरकार ने उपायुक्तों को परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा से एक शाम पहले ट्रेन या बस से संबंधित स्टेशनों पर पहुंचेंगे और फिर ऑटो-रिक्शा व टैक्सियों से परीक्षा केंद्रों के पास स्थित होटलों व लॉज तक जाएंगे। भीड़ के कारण अव्यवस्था से बचने के लिए अतिरिक्त यातायत कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

कपूर ने जिला पुलिस को परीक्षा से एक दिन पहले शाम से ही शहर के बाहर से आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं। यह गतिविधि परीक्षा समाप्त होने तक जारी रहेगी।

See also  नेपाल में सड़क दुर्घटना में भारतीय नागरिक की मौत

संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाए। परीक्षा कक्षों के अंदर निरीक्षकों को मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को सामान्य पात्रता परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के तहत ‘ग्रुप-सी’ पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जानी है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles