28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

उत्तर प्रदेश: एटा में पांच ‘फर्जी’ क्लीनिक सील

Newsउत्तर प्रदेश: एटा में पांच ‘फर्जी’ क्लीनिक सील

एटा, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पांच क्लीनिक सील कर दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उमेश त्रिपाठी के निर्देश पर अलीगंज थानाक्षेत्र के अलीगंज विकास खंड में छापेमारी की गई।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. सुधीर मोहन ने इस अभियान का नेतृत्व किया।

उन्होंने बताया कि कई क्लीनिक बिना उचित पंजीकरण या चिकित्सीय योग्यता के संचालित होते पाये गये।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई तथाकथित चिकित्सक अपने क्लीनिक बंद करके मौके से भाग गए।

डॉ. मोहन ने बताया कि इन कथित क्लीनिकों में इलाज के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था और ये झोलाछाप चिकित्सक बिना किसी औपचारिक मेडिकल डिग्री या पंजीकरण के मरीजों का इलाज कर रहे थे।

यह कार्रवाई हाल ही में इसी इलाके में एक अयोग्य चिकित्सक के कथित तौर पर इलाज के कारण हुई एक नाबालिग की मौत के बाद की गई।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

See also  तलाक के बाद अलग हुए दंपति के परिजनों के खिलाफ आपराधिक मामला जारी रखने का कोई मतलब नहीं: न्यायालय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles