26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

उप्र: गाजियाबाद में ‘फर्जी दूतावास’ से जुड़े एक बड़े हवाला गिरोह की जांच कर रही एसटीएफ

Newsउप्र: गाजियाबाद में 'फर्जी दूतावास' से जुड़े एक बड़े हवाला गिरोह की जांच कर रही एसटीएफ

(चंदन कुमार)

लखनऊ, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस का विशेष कार्य बल (एसटीएफ) एक बड़े हवाला (अवैध धन हस्तांतरण) गिरोह की गतिविधियों की जांच कर रहा है और ऐसी आशंका है कि यह गिरोह गाजियाबाद के कविनगर इलाके में ‘वेस्ट आर्कटिक’ के फर्जी दूतावास से संचालित हो रहा था।

एसटीएफ ने मंगलवार को इस फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए संचालक स्वयंभू ‘राजनयिक’ हर्षवर्द्धन जैन (47) को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों का मानना है कि किराए का आलीशान बंगला (केबी-35) हवाला कारोबार का भी मुख्य केंद्र था।

एसटीएफ द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए गए स्वयंभू राजनयिक और सरगना हर्षवर्धन जैन (47) के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेन-देन की जांच शुरू हो गयी हैं।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जैन ने विभिन्न यूरोपीय देशों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां स्थापित की हुई थीं और ऐसा संदेह है कि जैन ने इन कंपनियों का इस्तेमाल एक व्यापक हवाला नेटवर्क चलाने के लिए किया था।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की शुरुआती जांच में पता चला कि गाजियाबाद से बीबीए और लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले जैन ने अंतरराष्ट्रीय अंडरवर्ल्ड के प्रमुख लोगों के साथ संबंध बनाए।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जैन वर्ष 2000 में विवादास्पद धर्मगुरु चंद्रास्वामी के संपर्क में आया, जिसने कथित तौर पर उसे कुख्यात हथियार कारोबारी अदनान खशोगी और एहसान अली सैयद से मिलवाया था।

एसटीएफ ने जैन द्वारा लंदन में विशेष रूप से एहसान अली सैयद के साथ मिलकर एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां स्थापित करने की पुष्टि की।

See also  छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुईं दो नन ने केरल भाजपा प्रमुख से मुलाकात की

एसटीएफ ने दावा किया इन कंपनियों का इस्तेमाल हवाला की गतिविधियों के लिए किया गया और इससे वैध व्यवसाय के नाम पर धन शोधन नेटवर्क जारी था।

अधिकारियों के मुताबिक, जैन की अंतरराष्ट्रीय स्तरीय गतिविधियां एक जटिल वित्तीय गोरखधंधे को उजागर करती हैं और उसने वर्ष 2006 में दुबई जाने के बाद हैदराबाद के शफीक, दुबई में रहने वाले इब्राहीम के साथ कई कंपनियां बनाईं।

उन्होंने बताया कि जैन साल 2011 में भारत लौटा और 2012 से उसने खुद को गैर-मान्यता प्राप्त या ‘माइक्रोनेशन’ कहे जाने वाले ‘वेस्ट आर्कटिक’, ‘सबोर्गा’, ‘लोडोनिया’ और ‘पोल्विया’ के सलाहकार या राजदूत के रूप में पेश करना शुरू कर दिया।

अधिकारियों के मुताबिक, इन फर्जी राजनयिक पहचानों की आड़ में जैन ने लोगों को विदेश में नौकरी और वीजा दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर ठगा।

उन्होंने बताया कि जैन अक्सर नकली राजनयिक नंबर प्लेट लगे वाहनों का इस्तेमाल करता था।

एसटीएफ द्वारा मंगलवार को कविनगर स्थित उसके आवास पर की गई छापेमारी में कई सुबूत मिले।

विशेष कार्य बल ने आवास से 44.7 लाख रुपये नकद, विदेशी मुद्राएं, कई जाली राजनयिक पासपोर्ट, 18 नकली राजनयिक नंबर प्लेट, विदेश मंत्रालय की जाली मुहरें और 34 देशों की कंपनियों की मुहरें बरामद कीं।

एसटीएफ जैन के अंतरराष्ट्रीय हवाला संबंधों की जांच कर रही है, वहीं स्थानीय पुलिस भी जैन के गोरखधंधा का पता लगाने में जुटी है।

गाजियाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि जैन ने अपना धंधा कैसे चलाया और वह कितने साल से सक्रिय था।”

See also  दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम में अब तक करीब 67 हजार छात्रों के प्रवेश की पुष्टि की

जैन को इससे पहले वर्ष 2011 में जांच एजेंसियों ने दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक अनाधिकृत सैटेलाइट फोन का पता लगने के बाद गिरफ्तार किया था हालांकि तब उसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधि नहीं पाई गई थीं।

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक हैदराबाद में रहने वाले तुर्की के नागरिक एहसान अली सैयद को हाल ही में कर्ज सम्बन्धी धोखाधड़ी के आरोप में स्विट्जरलैंड की जेल में भेजा गया है। जांच में पता चला है कि धर्मगुरु चंद्रास्वामी ने कथित तौर पर जैन को सैयद से मिलने के लिए लंदन भेजा था जहां उन्होंने बड़े पैमाने पर दलाली और हवाला कारोबार के लिए कई फर्जी कंपनियां बनायी थीं।

सैयद की फर्म वेस्टर्न एडवाइजरी ग्रुप ने कथित तौर पर ऋण सुविधा के लिए मध्यस्थता शुल्क के रूप में 2008-2011 के बीच ढाई करोड़ पाउंड की धोखाधड़ी की थी। लंदन में नवंबर 2022 में गिरफ्तार हुए सैयद को जुलाई 2023 में स्विट्जरलैंड प्रत्यर्पित किया गया था। बाद में ज्यूरिख की एक अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप में उसे साढ़े छह साल की सजा सुनाई थी। अधिकारी अब सैयद के साथ जैन की संलिप्तता की गहराई से जांच कर रहे हैं।

जैन की वित्तीय गतिविधियों की पड़ताल से यह भी पता चला है कि उसने दो पैन कार्ड का इस्तेमाल किया था। भारत तथा अन्य देशों में उससे जुड़े बैंक खातों की जांच जारी है।

भाषा

चंदन, सलीम, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles