जयपुर, 24 जुलाई (भाषा):
राजस्थान के जयपुर जिले के दीपोला गांव (जमवारामगढ़) में एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ साल के बीमार बेटे को कथित तौर पर बोरवेल में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार रात की है। ललित नामक आरोपी अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के मायके में रहने से मानसिक रूप से परेशान था। उसने कथित तौर पर बेटे की मृत्यु के बाद शव को सफेद कपड़े में लपेटकर बोरवेल में डाल दिया। पुलिस को यह जानकारी स्थानीय लोगों से मिली, जिसके बाद मौके पर बचाव अभियान शुरू हुआ।
थाना प्रभारी रामपाल शर्मा ने बताया कि बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा भेजने पर बच्चे के मृत होने की पुष्टि हुई। शव को निकालने के लिए रस्सी और हुक की मदद ली जा रही है।
शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि बच्चे की मौत बोरवेल में फेंकने से पहले ही हो चुकी थी, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।
ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि वह बुधवार को बच्चे को डॉक्टर के पास ले गया था और दवाएं ली थीं। उसके अनुसार, रात को बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।
राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम शव निकालने के अभियान में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं।
भाषा
कुंज, रवि कांत रवि कांत