31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

Newsदिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार सुबह आसमान में बादल छाये रहे और मौसम उमस भरा रहा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत रही।

आईएमडी ने दिन में बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा

राखी अमित

अमित

See also  CKGSB Launches New White Paper on China's Role in the Global AI Race

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles