28.9 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

मध्यप्रदेश: मादक पदार्थ रखने के आरोपी व्यक्ति की एनसीबी हिरासत में मौत

Newsमध्यप्रदेश: मादक पदार्थ रखने के आरोपी व्यक्ति की एनसीबी हिरासत में मौत

मंदसौर, 25 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

एनसीबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि बिदलगांव थाना क्षेत्र के पिपलिया शीश गांव निवासी महिपाल सिंह राजपूत के पास से कथित तौर पर 411 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया था। इसके बाद उसे बृहस्पतिवार को मंदसौर शहर लाया गया।

चतुर्वेदी ने दावा किया कि बाद में सिंह की तबीयत बिगड़ गई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उसे उल्टी हुई और कथित तौर पर उसका दम घुट गया।

अधिकारी ने बताया कि उसे ऑक्सीजन सपोर्ट और आवश्यक उपचार दिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने बताया कि न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और चिकित्सकों का एक दल पोस्टमार्टम करेगा।

चतुर्वेदी ने बताया कि 2009 में सिंह के पास से 300 ग्राम ‘स्मैक’ बरामद हुई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था और 2012 में उसे 12 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

उसके चाचा जुझार सिंह ने सवाल किया कि सिंह को सरकारी अस्पताल के बजाय निजी अस्पताल क्यों ले जाया गया। उन्होंने रात में उसे हिरासत में लेने के तरीके पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘‘हम संतुष्ट नहीं हैं। जिस तरह से उसे यहां (निजी अस्पताल) लाया गया, वह सवाल खड़े करता है।’’

सिंह की मौत की खबर के बाद अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसमें सिंह के गांव के कई लोग भी शामिल थे। अस्पताल के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

See also  India's Young Writers Recognised in Emerging Authors League of Summer Book Writing Festival 2025

‘करणी सेना’ संगठन के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुरकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस संबंध में उच्च-स्तरीय जांच की मांग की।

मंदसौर से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिरासत में सिंह की मौत को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक’’ बताया है और कहा कि इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भाषा सं दिमो अमित सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles