मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) जिले के बुढ़ाना थाना अंतर्गत घरी शेखावत गांव में बृहस्पतिवार की रात 28 वर्षीय विवाहिता का शव उसके घर में छत से फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला हिमांशी (28) के पिता ने हिमांशी के ससुराल पक्ष के लोगों – पति भगत सिंह, देवर सूरत सिंह, ससुर लहरी और सास शकुंतला के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
मिश्रा के मुताबिक, हिमांशी के पिता का आरोप है कि हिमांशी को लड़का पैदा नहीं होने की वजह से ससुराल वाले उसे अक्सर ताना मारते थे और उन्होंने उसकी हत्या कर दी। हिमांशी का विवाह भगत सिंह से छह दिसंबर, 2020 को हुआ था और उसकी दो बेटियां हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतका के ससुर लहरी को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र
अमित सुरभि
सुरभि