29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मध्यप्रदेश के शहडोल में लावारिस कार से 30 लाख रुपये का गांजा ज़ब्त

Newsमध्यप्रदेश के शहडोल में लावारिस कार से 30 लाख रुपये का गांजा ज़ब्त

शहडोल, 24 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल ज़िले में एक लावारिस कार से 30 लाख रुपये मूल्य का कम से कम 300 किलोग्राम गांजा ज़ब्त किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी (एसएचओ) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को बुधवार रात सीधी थाना क्षेत्र के कुंडा टोला इलाके में एक कार दुर्घटना की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुँचने पर पुलिस दल को छत्तीसगढ़ के पंजीकरण संख्या वाली एक सफ़ेद कार एक खेत में खड़ी मिली।

मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘हमें प्लास्टिक के 294 पैकेट मिले जिनमें एक पदार्थ था। जांच में पता चला कि यह पदार्थ गांजा था।’’

उन्होंने बताया कि ज़ब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ का वजन 301.75 किलोग्राम था और इसकी कीमत 30 लाख रुपये थी।

अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट में शामिल लोगों की पहचान करने और पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा

See also  मथुरा में ‘एनओसी’ देने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए वन विभाग का लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles