26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

परली हत्या मामले में गिरफ्तारी की मांग में ग्रामीणों ने किया ‘रास्ता रोको’ आंदोलन

Newsपरली हत्या मामले में गिरफ्तारी की मांग में ग्रामीणों ने किया ‘रास्ता रोको’ आंदोलन

छत्रपति संभाजीनगर, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के बीड़ जिले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने परली निवासी व्यवसायी महादेव मुंडे की 2023 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तारी की मांग करते हुए यहां एक राजमार्ग पर ‘रास्ता रोको’ आंदोलन किया।

एक अधिकारी ने बताया कि परली तहसील के भोपला और कन्हेरवाड़ी गांवों के निवासियों ने सुबह लगभग एक घंटे तक परली-अंबाजोगाई राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया।

महादेव मुंडे का 21 अक्टूबर 2023 को बीड़ जिले के परली शहर में अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। बीड़ पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

मामले की जांच स्थानीय अपराध शाखा को सौंप दी गई है।

पिछले हफ्ते मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे ने बीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जहर खा लिया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चला।

पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानेश्वरी मुंडे ने कहा, ‘‘आज की स्थिति के लिए पुलिस जिम्मेदार है। यह उनकी विफलता है कि वे आरोपियों को पकड़ नहीं पाए।’’

कर्णहेरवाड़ी गांव के सरपंच राजाभाऊ फड़ ने कहा कि मुंडे की पत्नी 20 महीनों से न्याय के लिए लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम गठित की जाए।’’

भाषा

मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles