23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

अमेठी में ग्रामीणों ने “रोड नहीं, तो वोट नहीं” का बैनर लगाकर किया प्रदर्शन

Newsअमेठी में ग्रामीणों ने “रोड नहीं, तो वोट नहीं” का बैनर लगाकर किया प्रदर्शन

अमेठी (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) जिले के अमेठी तहसील के नुवांवा गांव के लोगों ने गांव के बाहर “रोड नहीं, तो वोट नहीं” का बैनर लगाकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण अमित मिश्रा ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी नुवांवा गांव विकास से वंचित है और यहां रास्ता नहीं है। मिश्रा ने बताया कि वर्षा होने पर गांव के अंदर जलभराव हो जाता है, जिससे घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इस समस्या का किसी ने संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इसके चलते गांव के लोगों ने फैसला किया है कि आने वाले पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।

अमेठी के उप जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा बैनर लगाकर प्रदर्शन करने की जानकारी मिली है। सिंह ने बताया कि ऐसा नहीं है कि गांव में रोड नहीं थी, रोड पहले बनी थी जो टूट गई है। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी, अमेठी को निर्देशित करके शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अगले वर्ष पंचायत चुनाव होने हैं, जबकि विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles