27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

महबूबा ने संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर की हत्या के मामले में जांच की मांग की

Newsमहबूबा ने संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर की हत्या के मामले में जांच की मांग की

श्रीनगर, 25 जुलाई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में पुलिस और आरोपियों के बीच हुई गोलाबारी में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की मौत की घटना की समयबद्ध जांच की मांग की है।

मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल सतवारी के सूरत चक थाने की पुलिस ने एक आदिवासी युवक मोहम्मद परवेज़ की हत्या कर दी। अब उसे मादक पदार्थ तस्कर करार दिया गया है। अब हो सकता है कि यह भी सच हो, लेकिन हम अब भी एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां खाप पंचायतों या ‘कंगारू अदालतों’ के बजाय कानून के शासन के माध्यम से न्याय होता है।’’

उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

मुफ्ती ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि महानिदेशक महोदय इस चौंकाने वाली घटना का संज्ञान लेते हुए समयबद्ध निष्पक्ष जांच का आदेश देंगे। हमें कभी भी मुठभेड़ की संस्कृति को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और न ही उसका समर्थन करना चाहिए क्योंकि यही वह वजह है जो लोगों को अलग-थलग कर देती है।’’

जम्मू में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर मारा गया तथा एक अन्य को हिरासत में ले लिया गया।

कथित मादक पदार्थ तस्कर की हत्या से गुस्साए परिजन जम्मू के जीएमसी अस्पताल में एकत्र हुए और घटना की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी तभी उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कथित मादक पदार्थ तस्कर मारा गया जबकि एक अन्य को हिरासत में लिया गया है।

See also  India's Most Talked-About App Just Levelled Up, Discover What's New in NEWZO 2.0

भाषा

प्रीति वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles