इटावा, 25 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में इटावा-कन्नौज राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह सैर पर निकली पांच महिलाओं को एक तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर मोहल्ले की ये महिलायें रोज की तरह शुक्रवार की सुबह टहलने निकली थीं, टहल कर वापस लौटते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
थाना प्रभारी अरिमर्दन सिंह ने बताया कि इस घटना में ललिता देवी, सिया देवी, नीतू, सीमा देवी और पूनम गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायल महिलाओं को भर्थना सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार अति गंभीर रूप से घायल ललिता देवी (45) को सैफई मेडिकल कालेज ले जाया गयास जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि ऑटो चालक फरार है।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब