कोलकाता, 25 जुलाई (भाषा) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों से एक ही दिन में दो लड़कियों समेत 11 नाबालिगों को बचाया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इनमें झारखंड के तिनपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन बच्चे, दो लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं।
‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत रेलवे क्षेत्र में परेशानी में होने वाले बच्चों की तलाश के लिए विशेष प्रयास में जुटी आरपीएफ ने बृहस्पतिवार को पाकुड़, दानकुनी, सियालदह, तिनपहाड़, कोलकाता और जसीडीह स्टेशनों से 11 से 16 साल की उम्र के 11 बच्चों को बचाया।
अधिकारी ने बताया, “इन प्रयासों का उद्देश्य बाल तस्करी, घर से भागने के मामलों को रोकना और रेलवे परिसर में अकेले पाए जाने वाले असुरक्षित नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को देखभाल और पुनर्वास के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश