24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

त्रिपुरा: छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रोफेसर निलंबित

Newsत्रिपुरा: छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रोफेसर निलंबित

अगरतला, 25 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के धलाई जिले में स्थित एक सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर को छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति वाले एक कथित वीडियो के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस वीडियो के बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद कमलापुर सरकारी डिग्री कॉलेज ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।

एक आधिकारिक आदेश में शिक्षा विभाग ने कहा कि प्रोफेसर ने स्वीकार किया कि ‘अशोभनीय कृत्य में शामिल होना उनकी एक गलती थी’।

आदेश में कहा गया कि परिसर में ऐसा कृत्य कर प्रोफेसर संस्थान की पवित्रता, गरिमा और शिष्टाचार को बनाए रखने में विफल रहे तथा उन्होंने शिक्षण पेशे की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई।

प्रोफेसर को निलंबित करते हुए आदेश में कहा गया कि निलंबन की अवधि के दौरान वह दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर कॉलेज से संबद्ध रहेंगे।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

See also  राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में फिर तेज गर्मी पड़ने की चेतावनी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles