31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

विशेष जांच दल ने धर्मस्थल मामले की जांच प्रारंभ की

Newsविशेष जांच दल ने धर्मस्थल मामले की जांच प्रारंभ की

मंगलुरु (कर्नाटक), 25 जुलाई (भाषा) कर्नाटक सरकार की ओर से धर्मस्थल पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में कथित आपराधिक गतिविधियों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बेलथांगडी से काम करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसआईटी का गठन धर्मस्थल कस्बे के एक निवासी द्वारा राज्य के डीजीपी को दी गई शिकायत के बाद किया गया था जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों पर अवैध हिरासत, हिरासत में यातना, जबरन वसूली और संपत्ति संबंधी अनियमितताओं सहित गंभीर अपराधों का आरोप लगाया गया था।

शिकायतकर्ता की सुरक्षा और सुचारू जांच सुनिश्चित करने के लिए टीम को धर्मस्थल के बजाय बेलथांगडी में तैनात किया गया है।

सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने कामकाज प्रारंभ कर दिया है, आरोपों से संबंधित प्रारंभिक जानकारी एकत्र कर रही है और जल्द ही बयान दर्ज करने की योजना बना रही है।

शिकायतकर्ता का पत्र मीडिया और सोशल मीडिया मंच पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद गृह विभाग ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की।

शिकायतकर्ता ने खुद को अवैध रूप से बंधक बनाए जाने और आर्थिक दबाव का शिकार होने का दावा भी किया है। उसने कुछ पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अपने परिवार के लिए सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि एसआईटी अधिकारी अपनी कार्रवाई के बारे में पूरी गोपनीयता बरत रहे हैं। राज्य स्तर पर जांच पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, जिससे कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एसआईटी व्यापक और निष्पक्ष जांच करेगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

भाषा इन्दु शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles