29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

दिल्ली में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी रही

Newsदिल्ली में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी रही

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी रही तथा निवासियों को तेज धूप और गर्म हवाओं से जूझना पड़ा।

दिल्ली के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन के अनुसार, आर्द्रता का स्तर 58 से 72 प्रतिशत के बीच रहा।

अन्य स्थानों की बात करें, तो लोदी रोड 37 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, इसके बाद पालम 36.8 डिग्री सेल्सियस, आयानगर 36.1 डिग्री सेल्सियस और रिज में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच शहर भर में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई। हालांकि, केवल आयानगर में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इस बीच, शाम तक आईएमडी ने रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताते हुए एक संक्षिप्त अलर्ट जारी किया, जिससे राहत की उम्मीद जगी।

आईएमडी ने शनिवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, तथा तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 136 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

See also  आरएसएस पर टिप्पणी करने को लेकर प्रियांक खरगे की बिहार के भाजपा नेताओं ने आलोचना की

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles