नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दिल्ली में घर पर कोकीन उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद कर इस अंतरराष्ट्रीय कोकीन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना नाइजीरिया का एक व्यक्ति था और उसकी पहचान कैलिस्टस उर्फ कैलिस के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) मंगेश कश्यप ने बताया, “यह गिरोह भारत में कोकीन का आयात करता था और स्थानीय स्तर पर उसे संसाधित कर मिलावट करता था। मिलावटी कोकीन को एक बहु-स्तरीय नेटवर्क के माध्यम से आपूर्ति की जाती थी।”
उन्होंने बताया कि आरोपी एक एप्लिकेशन जैसे डिलीवरी मॉडल का इस्तेमाल कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि खाद्य वितरण प्लेटफार्मों से प्रेरणा लेते हुए गिरोह ने समयबद्ध डिलीवरी प्रोटोकॉल भी बना रखा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी छतरपुर में कोकीन में मिलावट करते थे और थोक स्तर पर आपूर्ति करते थे।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से लगभग नौ किलोग्राम मिलावटी पदार्थ बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 90 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पुलिस का मानना है कि कई अन्य अपराधी अब भी फरार हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन