24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया

Newsप्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया

माले, 25 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को माले में मालदीव के रक्षा मंत्रालय की अत्याधुनिक नई इमारत का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के उपयोग के लिए 72 वाहन और उपकरण भी सौंपे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का भवन विश्वास की ठोस इमारत है और यह हमारी मजबूत साझेदारी का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, ‘भारत मालदीव को उसकी रक्षा क्षमताओं के विकास में सहयोग देना जारी रखेगा। हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा लक्ष्य है।’

सोशल मीडिया पर पोस्ट में मोदी ने इसे भारत-मालदीव के बीच मजबूत सहयोग का एक और उदाहरण बताया।

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘हिंद महासागर के दृश्य के साथ बनी यह ग्यारह मंजिला इमारत दोनों देशों के बीच मजबूत और दीर्घकालिक रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग का प्रतीक है।’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय का भवन भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित किया गया है और यह मालदीव के रक्षा एवं कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों की क्षमताओं को बढ़ाने में योगदान देगा।

प्रधानमंत्री अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में लंदन से यहां पहुंचे।

मोदी आज सुबह माले पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुइज्जू और उनकी सरकार के कई शीर्ष मंत्रियों ने वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

कुछ घंटों बाद, मोदी का प्रतिष्ठित रिपब्लिक स्क्वायर पर औपचारिक रूप से स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles