26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

शाह ने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवाद और तस्करी में शामिल भगोड़ों को वापस लाने का निर्देश दिया

Newsशाह ने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवाद और तस्करी में शामिल भगोड़ों को वापस लाने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को आतंकवादी और तस्करी गतिविधियों में शामिल भगोड़ों को वापस लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत किया जाए।

इसके साथ ही शाह ने आतंकवाद और आपराधिक गठजोड़ के घरेलू नेटवर्क को तोड़ने के लिए रणनीति में बदलाव की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

आतंकवाद के वित्तपोषण तंत्र की समीक्षा करते हुए शाह ने एजेंसियों को वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित जानकारी का विश्लेषण करके आतंकी मॉड्यूल का पता लगाने का निर्देश दिया।

गृह मंत्रालय को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पुलिस द्वारा केवल स्वदेशी तकनीक का ही उपयोग किया जाए।

बयान में कहा गया कि गृह मंत्री ने एजेंसियों को आतंकवादी और तस्करी गतिविधियों में शामिल भगोड़ों को वापस लाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।

सम्मेलन के पहले दिन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त बाहरी तत्वों की भूमिका और उनके घरेलू नेटवर्क, विशेषकर मादक पदार्थों के व्यापार में उनकी संलिप्तता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

See also  महाराष्ट्र: अग्नि सुरक्षा प्रणाली न होने की वजह से बेस्ट की 50 ई-बसों का नहीं हो पा रहा परिचालन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles