22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

गोरखपुर में कथित प्रेमी ने विवाहिता का गला रेतकर हत्या का प्रयास किया, गिरफ्तार

Newsगोरखपुर में कथित प्रेमी ने विवाहिता का गला रेतकर हत्या का प्रयास किया, गिरफ्तार

गोरखपुर (उप्र) 25 जुलाई (भाषा) गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक प्रेमी ने विवाहित पूर्व प्रेमिका की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की, आरोपी को पुलिस ने एक मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला के ही गांव का रहने वाला भोला उर्फ अरुण नामक आरोपी बृहस्पतिवार देर रात तेनुआ गांव स्थित उसके घर में घुस आया और उस पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब पुलिस ने गीडा की ओर जा रहे आरोपी अरुण उर्फ भोला को मुक्तिधाम के पास रोकने की कोशिश की, तो भोला ने कथित तौर पर उन पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पिपरौली चौकी प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में जवाबी गोलीबारी में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक प्रयुक्त कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की शादी एक साल पहले हुई थी और आरोपी ने भी लगभग उसी समय शादी कर ली थी, दोनों के बीच प्रेम सबंध थे।

हालांकि, अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ उसके लगातार लगाव के कारण उसके वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा हो गया, जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके लौट गई।

सूत्रों के मुताबिक इस बीच, उसकी प्रेमिका भी अपने ससुराल से मायके लौट आई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहस बढ़ गई, जिसके बाद यह क्रूर हमला हुआ।

See also  विपक्ष ने सरकार पर विशेष सत्र बुलाने की मांग से भागने का आरोप लगाया

उत्तरी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि घटना एक असफल रिश्ते और आपसी विवाद से जुड़ी प्रतीत होती है।

एएसपी ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला का मेडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्‍द रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles